E Shram Portal Registration 2021 लेबर लॉ online form registration

By | November 18, 2021

E Shram Portal Registration 2021

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार 26 अगस्त को ई-श्रम पोर्टल (E Shram Portal Registration 2021) लांच करने जा रही है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने पोर्टल का लोगो लांच करते हुए इस बारे में कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल जाए उस दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में से श्रम पोर्टल एक प्रमुख पहल साबित होगा. योजना के जरिए 38 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

कैसे करेगा ई-श्रम पोर्टल काम?

केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल (e Shram Portal) की शुरुआत कर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (Unorganised Workers) का डाटाबेस तैयार करेगी ताकि असंगठित कामगार तक सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंच सके.

इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं.

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की मांग करने वाले श्रमिकों के सवालों का जवाब और समाधान के लिए एक राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 14434 भी लॉन्च किया जाएगा.

पोर्टल पर निर्माण मजदूर, प्रवासी नकार्यबल, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार व अन्य
पंजीकरण करवा सकते हैं.

पंजीकरण के बाद श्रमिकों को 12 अंकों की विशिष्ट संख्या वाला एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा.
सरकार के अनुसार इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने में मदद मिलेगी.

ई-श्रम पोर्टल ( E-Shram Portal ) पर दर्ज डेटा के आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम तय करेगी.

ई-श्रम पोर्टल ( E-Shram Portal ) पोर्टल क्या ?

E Shram Portal Registration 2021

ई-श्रम पोर्टल ( E-Shram Portal ) मजदूरों का राष्ट्रीय डेटाबेस है.

केंद्र सरकार इसके जरिए 38 करोड़ असंगठित कामगारों को पंजीकृत करने की योजना बना चुकी है.

सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों को उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी.

फिलहाल क्या स्थिति है? Current status for E Shram Portal

एसएसबीसी सिक्योरिटीज के आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में 18.6% संगठित श्रमिक है और 81.4% असंगठित श्रम बल मौजूद है.

सेक्टर वाइज यदि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो- कृषि- 0.2%,खनन- 0.4%, उत्पादन-4.4% निर्माण-2.5%, ट्रेंड होटल -1.3%, ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज -1.8%,फाइनेंस रियल स्टेट-1.9%, स्वास्थ्य, शिक्षा-5.9%, बिजली, पानी गैस-0.3% संगठित श्रमिक इस समय कार्यरत है.

वहीं असंगठित श्रमिकों की बात की जाए तो कृषि- 42.3%,खनन- 0.1%, उत्पादन-7.7% निर्माण-9.6%, ट्रेंड होटल -11.3%, ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज -4.1%,फाइनेंस रियल स्टेट-1.5%, स्वास्थ्य, शिक्षा-4.6%, बिजली, पानी गैस-0.2% असंगठित श्रमिकों की हिस्सेदारी है.

PM Kusum Yojana PMKY 2021 पीएम कुसुम योजना Online Form Registration

रजिस्ट्रेशन कैसे होगा Registration Process

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में श्रम मंत्रालय मुख्य भूमिका में होगा.

राज्य सरकार, ट्रेड यूनियन और कॉमन सर्विस सेंटर सहयोगी भूमिका निभाएंगे.

श्रम पोर्टल हेतु देश में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

सरकार की ओर से एक राष्ट्रीयटोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिससे जागरूकता और सवाल जवाब में आसानी होगी.

श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड ( E-Shram Card ) जारी किया जाएगा .

पंजीकरण कराने के बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ अन्य सरकारी और सामाजिक योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा.

Apply E Shram Portal Online Form 

Note:- If any applicants have query or suggestion regarding the article details then they can comment us.

One thought on “E Shram Portal Registration 2021 लेबर लॉ online form registration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *