Haryana eKarma Yojana 2021 ई-कर्मा योजना Online Registration Form Eligibility

By | October 3, 2021

Haryana eKarma Yojana 2021 ई-कर्मा योजना Online Registration Form Eligibility etc complete details has been given below on this page. Now candidates can apply eKarma Online Application Form also.

Haryana eKarma Yojana 2021

Haryana eKarma Yojana को हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ट्रेनिंग कॉलेजेस में पढ़ने वाले छात्रों के लिए फ्रीलांसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, जिससे छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे छात्र पढ़ाई के साथ साथ फ्रीलांसिंग करके पैसे भी कमा पाएंगे। हरियाणा राज्य सरकार ने हरियाणा पोर्टल ई-कर्म नामक एक और पोर्टल की पहल की है। इस योजना के तहत, सरकार छात्रों को प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगी। यह छात्र को स्वतंत्र/उद्यमिता और रोजगार पर विभिन्न प्रशिक्षणों से गुजरने के लिए प्रोत्साहित करता है। सरकार ने सरकारी कॉलेजों के सहयोग से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं। APP IT सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ई-कर्म पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र प्रदान करने के लिए इस प्रमुख कार्यक्रम को शुरू किया है। प्रशिक्षण केंद्र हरियाणा के पंचकूला, हिसार, करनाल, फरीदाबाद आदि स्थानों पर मौजूद हैं।

Haryana eKarma Yojana 2021

हरियाणा सरकार की eKarma योजना के लाभ Benefits

  • इस योजना के छात्रों को रोजगार के अवसर मिल पायेगा, जिससे छात्र पढ़ाई के साथ साथ कमा भी पाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत कई सारे कोर्स है, जिसमे इंटरेस्टेड छात्र जुड़ कर कमाई कर पाएंगे।
  • छात्र संचार कौशल, बोली कौशल और तकनीकी कौशल पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों से गुजर सकते हैं।
  • प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्रों को एक बार उच्च शिक्षा विभाग से प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • इससे हरियाणा एककर्म योजना के तहत लगभग 3000 छात्रों को लाभ होगा या उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को फ्रीलांसिंग के लिए फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • इस फ्रीलांसिंग पोर्टल से जुड़ कर वैश्विक स्तर पर काम कर सकते हो। छात्र कहीं से भी बैठे बैठे डॉलर में कमाई कर पाएंगे।
  • ई-कर्मा योजना के तहत छात्रों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमे फ्रीलांसिंग के बारे ऑनलाइन प्रोफाइल, बिडिंग, तथा आर्डर लेनी के बारे में सिखाया जायेगा.

e-Karma Scheme Key Highlights Haryana

योजना का नाम हरियाणा ई-कर्मा
किसने शुरु की हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा का स्थायी नागरिक व छात्र
उद्देश्य रोजगार के नए अवसर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://ekarmaindia.com/
साल 2021

Eligibility Criteria for eKarma Scheme

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को मान्यता प्राप्त कॉलेज का छात्र होना चाहिए।
  • कॉलेज / स्नातक / स्नातकोत्तर / कॉलेज ड्रॉपआउट्स के किसी भी मौजूदा छात्र।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज Required Documents

  • आधार कार्ड
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • वैध ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

How to Apply Haryana eKarma Yojana Online Registration? आवेदन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको eKarma के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से होमपेज खुलकर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Join EKarma बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आगले पेज में आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी. जैसे नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, एड्रेस, आधार नंबर आदि.
  • इसमें सभी जानकारी सही सही इंटर करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद प्रशिक्षण केंद्र का चयन करें, आवेदक का नाम, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, पिता और माता का नाम दर्ज करें।
  • अभिभावक का संपर्क नंबर, पिता का ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • संचार के लिए राज्य, जिला, शहर, पिन कोड और पता चुनें।
  • आवेदक का फोटो अपलोड करें।
  • वैकल्पिक आईडी, वैकल्पिक आईडी नंबर, जन्म तिथि, लिंग, जाति और धर्म दर्ज करें।
  • योग्यता विवरण अनुभाग में, कॉलेज, पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण वर्ष, कुल अंक, प्राप्त अंक और प्रतिशत का विवरण दर्ज करें।
  • प्रेफरेंस ऑफ कोर्सेज सेक्शन में, कोर्सेज के विकल्प चुनें।
  • सभी नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें और अंत में चेकबॉक्स और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Login Click Here
FAQ Check Here
Official Site Click Here

FAQs For Haryana eKarma Yojana 2021

Q. हरियाणा eKarma योजना के लिए पंजीकरण कराने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
A. पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए छात्र की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Q. eKarma योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण के विभिन्न भाग क्या हैं?
A. इस योजना के तहत, छात्र संचार कौशल, तकनीकी कौशल और बोली-प्रक्रिया कौशल जैसे विभिन्न कौशल का लाभ उठा सकते हैं।

Q. क्या उम्मीदवारों को eKarma प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए किसी पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है?
A. नहीं, उम्मीदवारों को eKarma प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकृत होने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

Q. eKarma प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि क्या है?
A. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम एक विशेष बैच के लिए 4 महीने से 6 महीने तक रहता है।

Note:- If any Candidates have query or suggestion regarding Haryana eKarma Yojana 2021 ई-कर्मा योजना Online Registration Form then they can comment us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *