KVPY Registration 2021 Online Application Form Eligibility & Dates Check

By | August 29, 2021

KVPY Registration 2021 Online Application Form Eligibility & Dates complete details has given below this page. Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana Online Form applied till 6th Sep 2021. All the Eligible Candidates can Register their KVPY Online Registration Form 2021 also. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरू के द्वारा प्रदत्त की जाने वाली किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए साल 2021 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा देने के उदेश्य के साथ शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस वर्ष आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Latest Update 24th Aug:- The Indian Science Institute Bangalore has been extended KVPY Online Form 2021 Date till 6th Sep. Applicants can check the official Notification and apply form in given period.

 Last date for registration and payment extended: 6th September 2021

केवीपीवाई (KVPY) परीक्षा की आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

KVPY Registration 2021

Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY 2021) हेलो दोस्तों, अगर साइंस आपका फेवरेट सब्जेक्ट है, इसमें आपका इंटरेस्ट है, तो भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) आपके लिए है। केवल केवीपीवाई परीक्षा देकर आप सालों तक हर महीने स्कॉलरशिप पा सकते हैं। केवीपीवाई 2021 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc Bangalore) द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए अप्लाई करने का अब भी मौका है। केवीपीवाई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 12 जुलाई से 6 सितम्बर तक भर सकते है। इसलिए KVPY Registration 2021 करके आप इसमें भाग ले सकते है।

KVPY Registration 2021

@kvpy.iisc.ernet.in Online Application Form 2021 Dates Check

Department Name Department of Science and Technology, Government of India
Exam Name Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana
Online Form Starting Date 12th July 2021
Closing Date of Application Form 6th Sep 2021
Written Exam Date 7th Nov 2021
Category Application Form
Selection Process Written Exam Basis
Official Site http://www.kvpy.iisc.ernet.in/

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म 2021 अप्लाई ऑनलाइन
पीएम किसान योजना 2021 अगली किश्त कब आएगी देखें

Rajasthan घर-घर औषधि योजना जानकारी

खाटू श्याम जी दर्शन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें

एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनायें -यहाँ देखें

Check Eligibility Criteria of Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2021

जो भी अभ्यर्थी केवीपीवाई 2021 का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है, वे सभी नीचे दी गई पात्रता को चेक करके सुनिश्चित होकर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें –

  • यह स्कॉलरशिप/फेलोशिप सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही दी जाती है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक ये स्टूडेंट्स केवीपीवाई के योग्य हैं
  • इस बार Covid-19 के कारण उन स्टूडेंट्स को भी अप्लाई करने का मौका दिया गया है जिन्होंने इस बार 10वीं की परीक्षा पास की है और 11वीं में साइंस में एडमिशन लेने जा रहे हैं।
  • इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जो साइंस से 12वीं कर रहे हैं, और ग्रेजुएशन भी साइंस से करने की योजना बना रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Covid-19 के कारण इस बार उन स्टूडेंट्स को भी केवीपीवाई एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया गया है, जिन्होंने इस बार 12वीं की परीक्षा पास की है और साइंस से ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं।

केवीपीवाई फेलोशिप स्कीम 2021 में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप अवार्ड तीन स्ट्रीम में विभाजित है। स्ट्रीम एसए, स्ट्रीम एसएक्स और स्ट्रीम एसबी। तीनों स्ट्रीम के लिए योग्यता और शर्तें भिन्न हैं।

KVPY Online Application Form Fee

Category Application Fee
सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 1250 रूपए (बैंक चार्जेज अतिरिक्त )
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थिओं के लिए 625 रूपए (बैंक चार्जेज अतिरिक्त )

केवीपीवाई फेलोशिप राशि KVPY Fellowship Amount

यह परीक्षा पास करने के बाद आपको यूजी और पीजी की पढ़ाई के दौरान हर महीने स्कॉलरशिप मिलती रहेगी। बैचलर डिग्री के तीन साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की फेलोशिप राशि मिलेगी। इसके अलावा सालाना 20 हजार रुपये ग्रांट अलग से दिया जाएगा। वहीं, मास्टर डिग्री के दो साल या इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहे हैं तो चौथे और पांचवें साल में आपको हर महीने 7 हजार रुपये स्कॉलरशिप और सालाना 28 हजार रुपये ग्रांट मिलेगा।

How to Apply KVPY Registration 2021 Online Form

  • केवीपीवाई फेलोशिप की ऑफिशियल वेबसाइट- kvpy.iisc.ernet.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Fellowship सेक्शन में क्लिक करें।
  • Application link for KVPY-2021 पर क्लिक करें।
  • Application login पर जाएं।
  • एप्लीकेशन प्रक्रिया फीस जमा करने के साथ पूरी हो जाएगी।
  • डिटेल्स भरकर सबमिट करें।

Important Links

Application link for  KVPY-2021 Aptitude test Click here
KVPY-2021 Advertisements Check Brief      Detailed Notice
“Know about KVPY”  A Doordarshan Interview Click here
Official Website Click Here

Frequently Asked Questions-FAQ KVPY

Que- KVPY Fellowship 2021 ऑफलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं ?

Ans- इसके लिए आप को ऑनलाइन आवेदन 6 सितम्बर से पहले ही करना होगा। ऑफलाइन आवेदन नहीं हो सकता है।

Que- KVPY आवेदन पत्र कब तक सबमिट कर सकते हैं ?

Ans- आप KVPY Registration 2021 में अपना Online Form 6 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं।

Que- इस योजना के तहत होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा को क्या हम हिंदी माध्यम से दे सकते हैं ?

Ans- जी हाँ। कंप्यूटर आधारित परीक्षा को आप हिंदी माध्यम से भी दे सकते हैं।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

KVPY Fellowship 2021 के माध्यम से केंद्र सरकार का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में अपने देश में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना और उसे आगे बढ़ने में मदद करना है। इस योजना के तहत उन्हें परीक्षा देनी होगी। जिस से उनका चयन हो और फिर उन्हें छत्रवृत्ति प्रदान कर उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके। इस छात्रवृत्ति की सहायता से लाभार्थी अपना अनुसंधान को पूरा कर सकेगा साथ ही शुरूआती दौर में वो अपनी पढाई जारी रख सकेगा। आर्थिक तंगी के चलते उसे अपनी पढाई को अधूरा नहीं छोड़ना होगा। इस से उसकी प्रतिभा का नुक्सान भी नहीं होगा।

Note:- यदि किसी अभ्यर्थी को KVPY Registration 2021 Online Form भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *