MPHC Stenographer Recruitment 2021-22 MP High Court 1255 Steno Vacancy Form

By | December 14, 2021

MPHC Stenographer Recruitment 2021-22 MP High Court 1255 Steno Vacancy Form available on this page below. The Madhya Pradesh High Court has been announced 1255 Stenographer Vacancy 2021-22 for Eligible applicants. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर में स्टेनोग्राफर (शीघ्रलेखक) के 1255 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मगवाये गए है। इच्छुक व योग्य आवेदक 30 दिसंबर 2021 को रात 11:55 बजे तक MPHC Steno Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MPHC Stenographer Recruitment 2021-22

उच्च न्यायालय जबलपुर मध्यप्रदेश ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए 1255 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मगवाए है। एमपीएचसी स्टेनो भर्ती के तहत शीघ्रलेखक ग्रेड-2 के 108 पदों पर, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 के 205 पदों पर, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 11 पदों पर, सहायक ग्रेड-3 के 910 पदों पर और सहायक ग्रेड-3 (इंग्लिश नोइंग) के 21 पदों पर भर्तियां की जाएँगी। इन सभी पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन) और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक व योग्य आवेदक 30 दिसंबर 2021 को रात 11:55 बजे तक MPHC Steno Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हर वर्ष मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर एमपीएचसी में रिक्त हुई भर्तियों के लिए पदों की घोषणा करता है तथा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान करता है। अतः योग्य व इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले MPHC Stenographer Recruitment 2021-22 Online Form आवेदन कर सकते है।

MPHC Stenographer Recruitment 2021-22

MP High Court Steno Vacancy 2021 Details Check

Madhya Pradesh High Court

Assistant & Stenographer Bharti 2021-22

Online Application Fee

  • For Unreserved: Rs. 777.02/-
  • For Reserved Category (Only MP State candidates): Rs.577.02/-
  • Payment Mode: Online

Check Important Dates

  • Opening Date for Apply Online: 30th Nov 2021
  • Closing Date for Apply Online: 30th Dec 2021
  • Date for Preliminary Exam: Announced Later
  • Date for Main Exam: Announced Later

Age Limit (As on 01-01-2021)

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age for Male (Unreserved)/ Other than MP State: 40 Years
  • For Female/ SC/ ST & Other: 45 Years
  • Age relaxation is admissible for as per rules.

आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इसके अनुसार 1 जनवरी 2021 को आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। वहीं पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग) और मध्य प्रदेश के बाहर के सभी अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखी गई है।

Educational Qualification

भर्ती के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्य विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही, आवेदकों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना भी अनिवार्य है।

Vacancy Details
Sl No Designation Total
1. Stenographer Grade-2 108
2. Stenographer Grade-3 205
3. Stenographer Grade-2 (Court Manager Staff) 11
4. Assistant Grade-3 910
5. Stenographer Grade-3 (English Knowing) 21
Important Links
Apply Online Form Registration | Login
Official Notification Check Here
Official Site Click Here

एमपीएचसी स्टेनोग्राफर भर्ती 2021 कैसे होगा चयन देखें MPHC Stenographer Bharti

स्टेनोग्राफर के पदों पर योग्य आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा 100 मार्क्स और 2 घंटे की होगी। यह परीक्षा, मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या की सीमित करने के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांकों को अंतिम चयन में नहीं जोड़ा जाएगा। मुख्य परीक्षा भी 100 अंक की होगी।

MP Police SI Bharti 2022 Online Form

How to Apply MPHC Stenographer Recruitment 2021-22 Online Form आवेदन कैसे करें ?

  • इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इसके साथ ही, आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी।
  • अनारक्षित एवं मध्य प्रदेश राज्य से बाहर के सभी अभ्यर्थियों को 777.02 रुपए कायवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
  • वहीं, आरक्षित वर्ग (केवल म.प्र. के मूल निवासी अभ्यर्थी) को 577.02 रुपए का शुल्क देना होगा।
  • अंत में आवेदक को फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना जरूरी है।

FAQ- MPHC Steno Vacancy 2021

Que- How many vacancies will be released for Stenographer by MP High Court?

Ans- The MPHC Jabalpur has bee announced total 1255 Vacancies for Steno Posts.

Que- When will be start the MPHC Steno Online Form 2021?

Ans- The MPHC Steno Application Form Start from 30th Nov to 30th Dec also.

Que- From where, We can apply MP High Online Form?

Ans- Applicants can apply MPHC Steno Application Form through visit the Official Site given above.

MP High Court Vacancy Jobs 2021-22

The recruiting authority selects eligible candidates via introducing them in different processes. Applicants need to qualify Written Exam, and credential verification. MP High Court Select Physically and Mentally strong candidates. The MPHC Department is responsible for level Justice in MP State. Applicants who are interested in MPHC Jobs, apply for MPHC Stenographer Recruitment 2021-22. If candidates have query regarding the MP High Court Vacancy 2021 comment in below comment box. Thanks for visiting here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *