Hello Visitors, The Rajasthan Govt. has been Announce Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana in Rajasthan State. Under the ‘Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana’, the Government of Rajasthan, every family will be given free treatment in government and private hospitals up to 5 lakh rupees Yearly. We have Provide Below How to Apply Mukhya Mantri Chiranjeevi Yojana Online Form/ Registration & Other Essential Details also-
Latest Update 1st Oct:- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा : अब तक तीन लाख लोगों का निशुल्क इलाज

एसएमएस अस्पताल में कॉर्पोरेट कल्चर ; चिरंजीवी योजना में अब मरीजों को क्लेम दिलाने के लिए मौजूद रहेंगे एक्सपर्ट
सरकारी अस्पतालों में अभी बीमा योजना के लाभार्थी 10 प्रतिशत ही है, इन्हे बढ़ाने की तैयारी
चिरंजीवी योजना से पल्ला झाड़ने की जुगत में कुछ निजी अस्पताल
मर्जी से नहीं कर रहे इलाज : विभाग में दर्ज है नाम, मरीज परेशान
निजी अस्पतालों का तर्क
- योजना के तहत इस समय अपने स्तर पर ही मरीजों को भर्ती करना बंद किया हुआ है।
- वेबसाइट पर अस्पताल का नाम नजर आ रहा है, लेकिन अस्पताल कह रहे है कि वे असबध्दता के लिए पत्र भेज चुके है।
- अस्पताल किसी विशेष विशेषग्यता के मरीजों को ही भर्ती में लेने की बात कह रहे है।
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
साल 2020-21 के बजट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) की घोषणा की थी, जिसमें ये कहा गया था कि राज्य के प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यह बीमा आर्थिक रूप से ग़रीबों को बिना किसी प्रीमियम के मिल सकेगा। इसी के साथ अन्य परिवारों को यदि योजना का लाभ लेना है तो 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी परिवार योग्य होंगे। इस योजना से जुड़ने के लिए आपको पहले Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Online Registration 2021 कराना होगा। अब जो भी लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रहे है, उन्हें 1 नवम्बर से इस योजना का लाभ मिलेगा। उनका बीमा कवर 1 नवम्बर से शुरू होगा। Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Yojana Registration किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
चिरंजीवी बीमा योजना अनुसार पात्रता- CM Rajasthan Chiranjeevi Bima Yojana Eligibility
- निःशुल्क लाभ (Free) : राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का पूरा भुगतान सरकार द्वारा होता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार तथा लघु सीमांत कृषक परिवार भी इसी निःशुल्क श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
- रू 850/- प्रति वर्ष भुगतान : योजना के अंतर्गत जो परिवार निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते तथा सरकारी कर्मचारी या पेंशनर भी नही है और मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वे परिवार निर्धारित प्रीमियम रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म 2021 अप्लाई ऑनलाइन
पीएम किसान योजना 2021 अगली किश्त कब आएगी देखेंRajasthan घर-घर औषधि योजना जानकारी
@health.rajasthan.gov.in Chiranjeevi Yojana Online Registration 2021 Check Details
Department Name | Health Department, Rajasthan |
Scheme Name | Mukhya Mantri Swasthya Bima Yojana |
State Name | Rajasthan |
Yojana Registration Date | 1st April 2021 |
Effective From | 1st May 2021 |
Eligibility |
|
Coverage | Rs. 5 Lakh |
Hospital | All Government and Affiliated Private Hospital |
Official Site | health.rajasthan.gov.in & sss.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत क्या होगी परिवार की संख्या और उम्र सीमा?
अगर आप किसी भी बीमा योजना से जुड़ना चाहते हैं तो एक उम्र सीमा भी आवश्यक होती है। लेकिन राजस्थान मुख्यमंत्री की इस खास योजना में परिवार के सदस्यों की उम्र की सीमा नहीं होगी। इसी के साथ इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या की भी पाबंदी नहीं है। ऐसे में बड़े परिवार भी इसमें आसानी से जुड़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभ- Benefits of Chiranjeevi Swasthya Yojana
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों के परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान होगा।
- राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ केवल राज्य के गरीब लोगों के लिए है।
- इसी के साथ चिरंजीवी योजना साल 2021 के तहत आने वाले पात्र लाभार्थी परिवारों की जनसँख्या और सदस्यों की आयु सीमा पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है।
- यदि कोई व्यक्ति चल रही इस महामारी कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो जाता है, तो वह इसी राजस्थान चिरंजीवी स्वस्थ्य योजना से किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से अपना मुफ्त इलाज भी करवा सकता है।
- इनके अलावा इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में, लाभार्थी 5 लाख तक का कैशलेस और बिना किसी कागजी कार्यवाही के यानि पेपरलेस उपचार का लाभ ले सकता है।
- इसी खास योजना से अब राज्य के नागरिकों को अच्छा स्वास्थ्य उपचार मिल सकता है।
- जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पा रहे है उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है।
- लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन अच्छी बात ये है की इनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा।
Objectives of CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
- पात्र परिवारो का स्वास्थ्य पर होने वाला व्यय (Out of pocket Expenditure) कम करना।
- पात्र परिवारो का राजकीय अस्पतालो के साथ-साथ योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालयो के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण एवं विषेशज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना।
- राज्य के पात्र परिवारो को योजना में वर्णित पैकेज से संबंधित बीमारियो का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध करवाना।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवश्यक पात्रता(दस्तावेज़)
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पंजीकृत लाभार्थी स्टैटिसटिक्स
कृषक (लघु एवं सीमांत) | 1458607 |
संविदा कर्मी (समस्त विभाग/बोर्ड/निगम/सरकारी कंपनी) | 66995 |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) | 10489833 |
सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार | 1199 |
निरीक्षक एवं असहाय परिवार covid-19 ex-gratia | 298739 |
निशुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार 850/- Rs. प्रति परिवार प्रतिवर्ष | 742466 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की विधि
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी (sso id) बनानी होगी, जिसे आप Link पर जाकर बना सकते है।
- इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, तथा अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid इसमें आप अपनी श्रेणी के अनुसार अपने विकल्प को चुन सकते हैं।
- इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर या जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर दर्ज कर सर्च करें। इसमें में आप परिवार के सभी सदस्यो के नाम देख सकते हैं।
- इसमें किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। इसी के साथ अपनी श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
- Paid श्रेणी या भुगतान श्रेणी के परिवार आवेदन जमा करने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। इसी के बाद पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
Frequently Asked Questions- FAQ
Que. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है ?
Ans- माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में ’यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज’ को प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है जिसकी अनुपालना में दिनांक 1 मई 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है जिसमें राज्य के सभी परिवार एवं आयुवर्ग के लोग सम्मिलित है। इसमें कोविड सहित 1576 पैकेजेज एवं प्रोसिजर्स सम्मिलित है। योजनार्न्तगत अस्पताल में भर्ती के 5 दिन पहले एवं 15 दिन बाद तक का उपचार व्यय शामिल है।
Que. चिरंजीवी योजना में कौन-2 जुड़ सकता है ?
Ans- राजस्थान का हर परिवार इस योजना से जुड सकता है। सरकारी कर्मचारियों के परिवार को इस योजना से जुडने की आवश्यकता नही है क्योंकि उनके लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम योजना लाई जा रही है।
Que. मैं खाद्य सुरक्षा नियम के अंतर्गत पात्र परिवार से हू। क्या मुझे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ?
Ans- जी नही, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्र परिवार पूर्व में ही जनआधार कार्ड से और योजना से जुडे हुए है अतः मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पृथक से पंजीयन की आवश्यकता नही है। इन्हे पूर्व की भांति निःशुल्क उपचार का लाभ मिलता रहेगा।
Note:- यदि किसी भी व्यक्ति को Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registrationकराते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वो हमे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख भेजे। धन्यवाद !