Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana Rajasthan Online Form 2021, Check Eligibility Process

By | September 21, 2021

Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana Rajasthan 2021 Online Form, Check Eligibility Process, Essential Documents & How to Apply Application Form complete details has been given below in this page. The Rajasthan Govt. Chief Minister Ashok Gahlot has Announced a Govt Scheme for Rajasthan Lok Kalakar. Candidates who have depends on Rajasthan Lok Sangeet, They Can apply Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana Online Form 2021 Before 10th Aug 2021. Eligible Candidates received Rupees 5000/- Cash one time.

Latest Update:- अकादमी की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में आयोजित की जाने वाली संगीत नृत्य नाटक व लोक कलाओं के प्रस्तावित कार्यक्रमों हेतु प्रदेश के कलाकारों, नाट्य संस्थाओं एवं नाट्य निर्देशकों से आवेदन पत्र आमंत्रित है।
समर्थ कलाकार/ संस्थाएं /निर्देशक योजनानुसार अपने आवेदन पत्र अकादमी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रेषित कर सकते है। आवेदनप्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 है।

Apply Online Application Form 

बेबसी : दो साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोक कला को सींचने वाले कलाकार
मांगणियार कलाकारों पर कोरोना की मार 

Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana 2021 Rajasthan

The Rajasthan Government has started new scheme called Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana Rajasthan 2021 (MKSY) or Rajasthan Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana to provide financial help and support to the Local artists (Kalakar). Through this Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana Scheme 2021, that Rajasthani artist who is financially week, They can get support to improve their financial condition and have constantly devoted themselves to enrichment.

The main aim of the scheme is to popularize the Rajasthani Art and culture of state. So, by the implementation of the scheme, the artist will be helped.

Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana 2021 Rajasthan

Rajasthan CM Kalakar Sahayat Scheme Online Form 2021

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 से प्रभावित विषम परिस्थितियों के कारण कला पर आश्रित, आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद कलाकारों को कलाकार कल्याण कोष से विशेष आर्थिक सहायता रुपए 5000/- एकमुश्त प्रदान करने की यह मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना है। इस योजना के तहत कलाकार को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डॉ. कल्ला ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना‘, कोरोना महामारी के चलते राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोक कलाकारों को संरक्षण प्रदान कर उनको प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से लागू की गई है। यह योजना कला एवं संस्कृति विभाग की अनुदान योजना के तहत संचालित होगी और इसके तहत चयनित प्रविष्टियों के लिए लोक कलाकारों को निर्धारित दरों पर भुगतान किया जाएगा। योजना के लिए रवीन्द्र मंच, जयपुर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इसके लिए Mukhymantri kalakar Sahayata Yojana के जरिये आवेदन करना होगा।

पीएम किसान योजना 2021 अगली किश्त कब आएगी देखें

Rajasthan घर-घर औषधि योजना जानकारी

खाटू श्याम जी दर्शन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें

एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनायें -यहाँ देखें

@sangeetnatakacademyjodhpur.org मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना 2021 जानकारी

Department Name Rajasthan Arts & Culture Department
Scheme Name CM Kalakar Sahayata Yojana 2021
Online Form Closing Date 10th Aug 2021
Benefit 5000/- Cash
State Name Rajasthan
Category State Govt. Scheme
Beneficiary Candidates All Rajasthani Local Kalakar
Official Site https://sangeetnatakacademyjodhpur.org/

कलाकार सहायता योजना के लिए जरूरी पात्रता Eligibility Criteria

  • लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी को विभिन्न कला विद्याओं यथा लोककला, नाट्यकला, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, भक्ति संगीत, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, मदारी, बहरूपिया, जादूकला, उद्घोषक एवं अन्य प्रदर्शनात्मक कलाओं से जुड़ा होना चाहिए।
  • एक परिवार से एक व्यक्ति ही सहायता के लिए पात्र होगा। परिवार का मतलब माता-पिता, पति-पत्नी व आश्रित बच्चे (जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम हो) होगा।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • योग्य लाभार्थी को निर्धारित पत्र में आवेदन करना होगा जो अकादमी की वेबसाइट sangeetnatakacademyjodhpur.org पर उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

  1. आवेदन जिला कलेक्टर/ अकादमी को सीधे ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन लिंक sangeetnatakacademyjodhpur.org पर लिए जायेंगे।
  2. निशुल्क आवेदन भेजने की तिथि 10 अगस्त 2021 है।
  3. आवेदन के साथ लाभार्थी को जन आधार या राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक का प्रथम पेज या क्रॉस चेक आवेदन पत्र के साथ संलग्न या अपलोड करना होगा।
  4. आवेदन पत्र पूर्ण व सुस्पष्ठ भरा हुआ होना चाहिए तथा आवेदन पत्र में वर्णित दो अधिकृत व्यक्तियों से अभिशंषित होना चाहिए

Apply CM Kalakar Sahayata Yojana Online Form 2021

लोक कलाकारों को यह काम करना होगा जरूरी

इस योजना के तहत ग्रामीण लोक कलाकारों को अपनी कला से सम्बंधित प्रस्तुति का 15 से 20 मिनट का वीडियो अपने स्थान पर ही तैयार करके विभाग द्वारा निर्धारित ई-मेल cmfolkartdoac@gmail.com पर अटेचमेंट के रूप में अपलोड कर भिजवाना होगा। लोक कलाकारों द्वारा बनाए जाने वाले वीडियों की कुल अवधि 15-20 मिनट से अधिक नहीं होगी।

खुद भूखे रहकर लोक कला को सींचा

बाड़मेर और जैसलमेर के ये कलाकार सैकड़ों साल से मांगणियार लोक कला को जीवित रखे हुए है। कमायचा, खड़ताल और भपंग जैसे वाद्य यंत्रों के साथ सूफी और लोक संगीत गाने वाले मांगणियार वंशानुगत रूप से ये इस लोक कला को संजोये हुए है। 6 रंग और 36 रागनियों से मिलकर लोक गीतों की मांगणियार शैली बनी है। रेगिस्तान के झोपड़ों से निकलकर सैकड़ों देशों में इन मांगणियार लोक गायकों ने अपने गायन की छठा बिखेरी है।

Note:- यदि किसी को Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana ऑनलाइन आवेदन 2021 भरने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वह हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। 

11 thoughts on “Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana Rajasthan Online Form 2021, Check Eligibility Process

  1. Jasveer Singh

    सर मैने कलाकार सहायता राशि 5000/- हेतु आवेदन किया था 10अगस्त को फार्म तो सब मिट्टी हो गया मगर उस का फार्म आई डी नम्बर जारी नहीं हुआ| क्या आप बताने का कष्ट करेंगे कि फार्म सब मिट्टी हो गया तो उसका फार्म आई डी नम्बर क्या है?
    अगर फार्म सब मिट्टी नहीं हुआ तो उसका क्या कारण है|

    Reply
    1. yaduveer Post author

      श्रीमान आपने जिस ई मित्र से कलाकार सहायता राशि फॉर्म भरवाया था वहां से आप फॉर्म आईडी नंबर पता कर सकते है।

      Reply
  2. Hemant

    Sir kya me mukyamantri kalakar sahayata youna Ka form Bhar skta hu Mene sab Kuch form barke offline ready kr liya he ab kewal submit krna he. Kya aap ise submit krne Ka link bej skte he

    Reply
    1. yaduveer Post author

      Hello Hemant aap E-Mitra Shop Par Jakar wahan se apna form online fill kar sakte ho.

      Reply
    1. yaduveer Post author

      Hello Kuldeep, Aapke mobile phone par rupey aayenge tab msg aa jayega.

      Reply
  3. MANMOHAN SAIN

    sir rajstha sangeet natak accadami…. main jo form brvaya tha … form success ho gya… iska pta kase chalega …. or sir hamne keval onlile hi form submit kiya h … sir iss form ka profit kab tk milega… sir… plz.. btaye…..

    Reply
  4. Jitendra

    सर लाभार्थी सूची में मेरे पिताजी का नाम आया है लेकिन खाते में कोई भी पैसा नहीं आया है क्या खाते में कोई गड़बड़ी हो गई है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *