PM Modi Launches E-Rupi Voucher based Digital Payment Solution News

By | August 5, 2021

PM Modi Launches E-Rupi Voucher based Digital Payment Solution News complete information has been provided below on this page. Prime Minister Narendra Modi launched the e-voucher based digital payment solution e-Rupi (e-RUPI) through video conferencing. Its purpose is to promote. Cashless and contact less payment will be done through this scheme. According to the Indian government, through this it will help to reach the benefits of the schemes to the last person. This e-rupee is a prepaid voucher, developed by National Payment Corporation of India (NPCI)

PM Modi Launches E-Rupi Voucher

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इ-वाउचर बेस्ड डिजिटल पेमेंट सलूशन ई- रूपी (e-RUPI) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लांच किया गया। इसका उद्देश्य बढ़ावा देना है। इसके PM Modi Launches E-Rupi Voucher  योजना के जरिये कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा। भारतीय सरकार के अनुसार इसके जरिये योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। यह ई-रूपी एक प्रीपेड वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI ने विकसित किया है।

मोदी ने कहा कि देश डिजिटल गवर्नेंस को नए आयाम दे रहा है। सरकार के इस कदम से ट्रांसपेरेंट और लीक प्रूफ डिलीवरी में मदद मिलेगी। किसी भी व्यक्ति के इलाज या पड़े में मदद करना है तो वह कैश की जगह ई-रूपी से कर सकता है। इससे यह पता चल सकेगा कि पैसा सही जगह लगा है। किताबों के लिए पैसा भेजा है तो किताबें खरीदी गयी है या नहीं, ये ई-रूपी से पता चल जायेगा। समय के साथ -2 भी चीजे ऐड की जाएँगी।

PM Modi Launches E-Rupi Voucher

What is e-RUPI?

National Payments Corporation of India (NPCI) in association with Department of Financial Services (DFS), National Health Authority (NHA), Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW), and partner banks, has launched an innovative digital solution – ‘e-RUPI’.

Seeing technology as a tool E-RUPI Digital Payment

The users of this seamless one-time payment mechanism will be able to redeem the voucher without a card, digital payments app or internet banking access, at the merchants accepting e-RUPI. e-RUPI would be shared with the beneficiaries for a specific purpose or activity by organizations or Government via SMS or QR code.

This contactless e-RUPI is easy, safe and secure as it keeps the details of the beneficiaries completely confidential. The entire transaction process through this voucher is relatively faster and at the same time reliable, as the required amount is already stored in the voucher.

पीएम स्वनिधि योजना से 23 लाख से अधिक लोगों को मिली मदद

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी यूपीए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। आज देश के छोटे-बड़े शहरों में 23 लाख सेअधिक रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को इस योजना के तहत मदद दी गई है। ऐसी कोरोना काल में करीब- 2300 करोड़ रुपए उन्हें दिए गए है।

Rajasthan घर-घर औषधि योजना जानकारी

खाटू श्याम जी दर्शन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें

एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनायें -यहाँ देखें

मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना – राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म 2021

E-Rupi Voucher Benefits Check- ई-रूपी वाउचर के फायदे

  1. ये एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीका है।
  2. ये सेवा देने और लेने वालों को सीधे तौर पर जोड़ता है।
  3. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिलेगा। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  4. यह एक कर कोड या SMS स्ट्रिंग बेस्ड ई-वाउचर है जिसे सीधे लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा जाता है।
  5. इस वन टाइम पेमेंट सर्विस में यूजर्स बिना कार्ड, डिजिटल पेमेंट एप्प या इंटरनेट बैंकिंग के बावजूद वाउचर को रीडीम कर सके।
  6. e-RUPI जरिये सरकारी योजनाओं से जुड़े विभाग या संस्थान बिना फिजिकल कांटेक्ट के सीधे तौर पर लाभार्थियों और सर्विस प्रोवाइडर से जुड़े रहेंगे।
  7. इससे यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोवाइडर को भुगतान किया जाएगा।
  8. प्रीपेड होने की वजह से यह किसी भी मध्यस्थ को शामिल किये बिना सर्विस प्रोवाइडर को समय पर भुगतान करता है।
  9. इन डिजिटल वाउचर का उपयोग प्राइवेट सेक्टर में अपने इम्प्लॉय वेलफेयर और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकता है।

For More Info Check E-Rupi Official Site 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *