Rajasthan Berojgari Bhatta Yuva Sambal Yojana 2022 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म

By | September 8, 2022

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana has been started by Chief Minister Ashok Gehlot. Rajasthan Berojgari Bhatta Yuva Sambal Yojana 2022 Online Forms, registrations are available at official site. We have given below the complete details also-

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में बेरोजगारी को देखते हुए शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की योजना बनाई है। Rajasthan Berojgari Bhatta 2022 का लाभ लेने के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। जिसके बाद बेरोजगार युवा को अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद उसे इस योजना का लाभ मिल सकता है। योजना का लाभ SC/ST वर्ग की जाति के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है। जबकि सामान्य जाति के लिए 21-30 वर्ष तक है।

Latest Update 8th Sep:- युवा संबल योजना : 6 लाख बेरोजगारों को अब तक 1565 करोड़ भत्ते के बांटे

प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में अब तक करीब 6 लाख बेरोजगारों को लाभ मिल चुका है। वर्तमान में करीब 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता मिल रहा है। जुलाई तक बेरोजगारी भत्ते के रूप में करीब 1565 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। भत्ते में महिलाओं, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए व पुरुषों को 4000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। अब तक करीब 1.39 लाख आशार्थियों को इंटर्नशिप व करीब 23 हजार को कौशल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। 

सरकारी इंटर्नशिप का फंडा : अफसर ऐसी स्कीम लेकर आए कि 7 महीने में 1.78 लाख युवा भत्ते की लाइन से बाहर हो गए
मंत्री चांदना बोले- इंटर्नशिप जोड़ना अच्छा फैसला है, इससे वाकई में बेरोजगार और जरूरतमंद ही ले रहे भत्ता

इंटर्नशिप नहीं करने वाले 80 हजार बेरोजगारों के भत्ते पर लगा “फुल स्टॉप” 

नए नियम के बाद बेरोजगार घटे, 8.45 लाख आवेदनों में से 1.11 लाख पेंडिंग

भत्ते के लिए कुल आवेदन 8,45,865
वेरिफाइड पेंडिंग आवेदन 1,11,811
पिछले माह स्वीकृत भत्ता 1.97  लाख
नए आवेदन 15881

3 साल में जयपुर के 33 हजार युवाओं ने लिया बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर में मात्र 2535 ने 

cm berojgaari bhatta online form 2022

Rajasthan Berojgari Bhatta Yuva Sambal Yojana 2022

राजस्थान के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए राज्य सरकार ने Rajasthan Berojgari Bhatta Yuva Sambal Yojana 2022 निकाली है जिसका नाम है ‘बेरोजगारी भत्ता युवा सम्बल योजना’। राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना unemployment allowance Scheme के तहत लड़कों को 4000 रुपए और लड़की तथा ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को 4500 रुपए प्रदान किये जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है कि जो भी शिक्षति युवा और युवती है उन्हें किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। योजना का लाभ SC/ST वर्ग की जाति के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है तथा सामान्य जाति के लिए 21-30 वर्ष निश्चित है। बता दें, इस योजना का लाभ लाभार्थी को केवल दो साल तक ही दिया जायेगा।

Rajasthan Berojgari Bhatta Yuva Sambal Yojana 2022

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता राशि

श्रेणी राशि
 युवक Rs 4000/-
युवती Rs 4500 /-
ट्रांसजेंडर Rs 4500 /-

@employment.livelihoods.rajasthan.gov.in Berojgari Bhatta 2022 check details

लेख राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन पत्र
भाषा हिंदी
 लाभार्थी बेरोजगार युवा
 सम्बंधित विभाग रोजगार विभाग
  शुरू किया राजस्थान सरकार
आधिकारिक साइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/
ऑनलाइन डाउनलोड https://www.applicationformpdf.com/download-pdf/?id=1455

आवेदक की पात्रता Eligibility for Scheme

  • आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • इस योजना में आवेदक को Graduation पास होना चाहिए और साथ ही उसके पास कोई ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेडुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का नाम Employment Office में दर्ज होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार युवा की परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • जिस भी युवा के पास नौकरी नहीं है वो इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Documents Required for Berojgari Bhatta Scheme 2022

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • 10वी कि मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन की मार्क शीट.
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

UP Kisan Karj Rahat List 2022 किसान ऋण मोचन योजना लाभार्थी सूची

How to Apply for Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2022

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाकों को 4000 रुपए प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। यह बेरोजगारी भत्ता योजना मार्च 2022 शुरू कर दिया गया है। इसके लिए लाभारती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है। जानिए किस प्रकार होगा ऑनलाइन आवेदन।

  • सबसे पहले राजस्थान रोजगार पोर्टल की आधिकारिक साइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहाँ आपको इसका होम पेज दिखाई देगा। होम पेज पर आपको Job Seekers के सेक्शन में से आपको “Job Seeker Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जंहा आपको “SSO ID”, “Password” लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको “unemployment allowance” पर क्लिक करना होगा।
  • खुले गए नए पेज में आपको पूर्ण व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करें।
  • ये सब जानकारी देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है जिससे आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया Offline Apply Process

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म लाना होगा। बता दें, यह फॉर्म आपको रोजगार कार्यलय से प्राप्त हो जायेगा। या फिर आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद या लाने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरकर आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
  • इसके बाद आपके भरे हुए फॉर्म को रोजगार कार्यलय में जमा करना होगा।
  • जिसके बाद आपके आवेदन की जाँच कर आपको बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।

Frequently Asked Questions- FAQ

Q बेरोजगारी भत्ता युवा सम्बल योजना में बेरोजगारी भत्ते की राशि कितने दिन में प्राप्त होती है?
A लगभग 1 हफ्ते में बेरोजगारी भत्ते का पैसा मिल जाता है.

Q बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?
A Berojgari Bhatta Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आवेदक Graduation पास होना चाहिए तो उन्हे जरूरी जानकारी के साथ Email Id और Mobile Number भी देना अनिवार्य है.

Q बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र कौन नहीं है?
A  जो बेरोजगार पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है। वो बेरोजगार सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ उठा रहे है वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। मनरेगा में पंजीकृत बेरोजगारों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। ऐसे बेरोजगा स्नातक पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक है वो भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

Note:- If any applicants have query or suggestion regarding Rajasthan Berojgari Bhatta Yuva Sambal Yojana 2022 details then they can comment us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *