Govt Schemes

Haryana Pashu Credit Card Yojana 2021 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन दस्तावेज लाभ

Haryana Pashu Credit Card Yojana 2021 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन दस्तावेज लाभ complete details has been given on this page below. Visitors can apply Pashu Credit Card Online Form Haryana. So check information through below page. हरियाणा सरकार द्वारा ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ किसानों के लिए शुरू की गई, यह एक कल्याणकारी योजना है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड से किसान पशुधन के साथ, किसान ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी ज़रूरत की कोई भी चीज़ खरीद सकते हैं. लेकिन रियायती 4% ब्याज दर का लाभ उठाने के लिए 1 वर्ष के भीतर पैसा चुकाना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया की जाँच करें और पाशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरें।

Haryana Pashu Credit Card Yojana 2021 ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना’

‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ की शुरुआत ऐसे किसानों के लिए की गई है जिनके पास जमीन या तो कम है या फिर है ही नहीं और यह किसान पशुपालन जैसे कि गाय, बकरी, भैंस इत्यादि का पालन करते हैं तो इनको लाभान्वित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इन किसानों को भी प्रोत्साहित करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है।

योजना के तहत ऐसे किसानों को लाभ देना है जो या तो पैसे की आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं या फिर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो पैसे की कमी के कारण वह उनका इलाज नहीं हो पाता जिसके कारण उनकी जान भी चली जाती हैं। Pashu Kisan Credit Card scheme Haryana के तहत ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसी को ध्यान में रखकर Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana सरकार ने किसानों की मदद के लिए शुरू की है।

Pashu kisan Credit Card Yojana 2021 के लाभ

We have provided below the benefits of Haryana Pashu Credit Card Scheme. You can check it-

  • इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है।
  • किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे ₹40000 प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा।
  • अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे ₹60000 प्रति भैंस दिया जाएगा।
  • अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे₹4000 दिए जाएंगे।
  • इसी प्रकार से अगर किसान के द्वारा साल सूअर का पालन किया जाता है तो ₹16300 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते  है।
  • पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से ज़्यादा राशि होने पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

पशु किसान Credit Card Loan Amount

गायों के लिए 40,783 रुपए
भैंस के लिए 60,249 रुपए
भेड़ और बकरी 4,063 रुपए
मुर्गी पालन के लिए 720 रुपए

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हाइलाइट्स Highlights

योजना का नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड
किस ने लांच की हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के पशुपालक
उद्देश्य राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
साल 2021
आवेदन ऑफलाइन बैंक के माध्यम से

योजना के लिए दस्तावेज़ Required Documents for Pashu kisan Credit Card Yojana

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)।
  • अगर किसान के लिए आवेदन की जाती है तो किसान रजिस्ट्रेशन की प्रति कॉपी।
  • बैंक अपने हिसाब से भी दस्तावेज की मांग कर सकता है।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

योजना के लिए पात्रता Eligibility for Pashu kisan Credit Card Yojana

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा।
  • लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड।

Credit Card देने वाले बैंक के नाम

State Bank of India बैंक ऑफ़ बरोदा
पंजाब नेशनल बैंक ICICI Bank बैंक
एचडीएफसी बैंक Axis Bank

कैसे आवेदन करें? How to Apply Haryana Kisan Pashu Credit Card Yojana?

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए के लिए ऑफलाइन जा कर आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने Kisan credit card (KCC) बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको kisan pashu Credit Card  बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा।
  • आपको अपने साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की कॉपी को लेकर नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
  • बैंक में आपको पशु क्रेडिट कार्ड योजना का Application Form लेना होगा।
  • Application Form प्राप्त करने के बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में अधिकारी के पास जमा करा देना है।
  • यदि आपके द्वारा दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज और भरे हुए आवेदन पत्र में कोई भी गलती नहीं हो तो आपको 15 से 20 दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।

FAQs for Haryana Pashu Kisan Credit Card Scheme

Que. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
Ans. Kisan Credit Card Yojana हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है. योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को पशु पालन के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है और यह लोन क्रेडिट कार्ड के तर्ज पर कार्य करती है जिस कारण से इस योजना का नाम pashu Credit Card रखा गया है।

Que. पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना की वैलिडिटी क्या है?
Ans. PM Pashu Kisan Credit Card Yojana भी पूरी तरह से Kisan credit card Yojana (KCC) की ही कॉपी है Kisan credit card scheme(KCC) के तहत इसकी भी वैधता 5 वर्षों के लिए ही होती है यानी जो भी लोन आप लेते हैं 5 वर्ष के भीतर आपको चुकाना होगा । 4%(पहले वर्ष के लिए ब्याज दर) ब्याज दर के साथ चुका देना होता है।

Que. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
Ans. Yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जैसे कि किसान या पशुपालक आवेदन कर सकते हैं । Scheme के तहत मत्स्य पालन को भी शामिल किया गया है । अतः ऐसे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं जो मत्स्य पालन करना चाहते हैं।

Note:- If any Farmer has query or suggestion regarding Haryana Pashu Credit Card Yojana 2021 then they can comment us.

yaduveer

Recent Posts

Kerala SSLC Time Table 2022 Download DHSE SSLC Exam Schedule/Date Sheet

Kerala Board SSLC Exam Schedule 2022: Hello Students, the Kerala SSLC Time Table 2022 will… Read More

21 mins ago

Rajasthan Mukhyamantri Higher Education Scholarship 2021 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

Rajasthan Mukhyamantri Higher Education Scholarship 2021 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना complete information has… Read More

25 mins ago

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2021 हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2021 हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन complete information… Read More

27 mins ago

Brij University Time Table 2021 MSBU UG/PG Final Year Exam Scheme Dates

MSBU Time Table: The Maharaja Surajmal Brij University begin UG & PG Annual exams from… Read More

4 hours ago

Matsya University Time Table 2021 RRBMU UG/PG Final Year Date Sheet

RRBMU Revised Time Table 2021:- The Raj Rishi Bhartrihari Matsya University upload UG & PG… Read More

4 hours ago

KTET Result 2021 Kerala TET May Scorecard Download @ktet.kerala.gov.in

Kerala TET Result May:- The Kerala Teacher Eligibility Test conducted on 31st Aug-1st & 3rd… Read More

4 hours ago