IB Recruitment 2023 Apply Intelligence Bureau MTS, SA, Executive 1675 Vacancy Online Form through the below given official link. Eligible & Interested candidates can apply IB MTS, SA, Executive Application form 2023 from 21st Jan to 10th Feb 2023. We have given below Intelligence Bureau MTS, SA, Executive Vacancy 2023 Notification also. You can check complete information regarding IB Latest Job also.
IB Recruitment 2023
भारत सरकार गृह मंत्रालय के तहत आ रहे खुफिया विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), सिक्योरिटी असिस्टैंट (एसए) एवं एग्जीक्यूटिव पदों पर 1,675 रिक्तियां भरने के लिए भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया है। आइबी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी, 2023 को शुरू हो गई और इच्छुक व योग्य अभ्यार्थी 10 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। आइबी की इस भर्ती की कुल 1,675 रिक्तयों में सिक्योरिटी असिस्टैंट/ एग्जीक्यूटिव के लिए 1525 पद एवं एमटीएस के 150 पद हैं। आइबी (गृह मंत्रालय) की वैकेंसी में आवेदन करने के आवेदकों की शैक्षिणक योग्यता 10वीं पास निर्धारित किया गया है।
MHSRB Staff Nurse Recruitment 2023
IB MTS Security Asst. Executive Vacancy 2023 Details
Department Name | Intelligence Bureau, India |
Designation | MTS, SA, Executive |
Total Posts | 1675 |
Starting Date of Online form | 21st Jan 2023 |
Last date of Application Form | 10th Feb 2023 |
Category | Recruitment |
Job Location | Anywhere in India |
Official Site | www.mha.gov.in, www.ncs.gov.in |
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 एमटीएस, सिक्योरिटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव योग्यता
Education Qualification इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में मैट्रिक्स (10वीं) पास या इसके समकक्ष मान्यता एजुकेशन बोर्ड से डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदन जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, वहां का मूल निवास्र प्रमाण-पत्र होना भी आवश्यक है। इसके अलावा किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का ज्ञान होना आवश्यक है। |
|
Age Limit एमटीएस पद के लिए 18 से 25 वर्ष एवं सिक्योरिटी असिस्टैंट एवं एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को 5 वर्ष एवं ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है। खेल की श्रेणी में आरक्षित पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। दिव्यांगजनों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। |
|
Vacancy Details | |
एमटीएस (MTS) | 150 |
सिक्योरिटी असिस्टैंट एवं एग्जीक्यूटिव | 1525 |
Total | 1675 |
Application Fee | |
Male Candidates of UR, EWS & OBC | Rs. 500 |
Other Candidates | Rs. 450/- |
Salary (Pay Scale) इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आइबी सबसे प्रतिष्ठित जासूसी एजेंसी में से एक है। इसमें सुरक्षा सहायक का पद वेतन स्तर-3 के साथ एक समूह सी गैर राजपत्रिक, गैर मंत्रिस्तरीय पद है, जिसमें पे स्केल 21700-69100 रुपए है। वहीं एमटीएस का पद वेतन स्तर-1 है, जिसमें पे स्केल 18,000 से 56,900 रुपए है। बेसिक पे में 20 फीसदी स्पेशल सिक्योरिटी एलाउंसेस दिया जाएगा। |
|
कैसे होगा चयन
|
How to Apply IB Recruitment 2023 Online Form
- आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में ही जमा करवाना होगा।
- इसके लिए आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन लॉगिंग से ऑनलाइन आवेदन करना होगा
- आवेदन को अन्य किसी मोड में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन करने की प्रकिया 21 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी हैं और 10 फरवरी रात 11.59 मिनट पर आवेदन प्रकिया बंद हो जाएगी।
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदक को परीक्षा शुल्क के रूप में 50 रुपए एवं आवेदन प्रक्रिया शुल्क के रूप में 450 रुपए का भुगतान करना होगा।
- शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है।
Check Important Links
Apply Online Form | Click Here |
Official Notification | Check Here |
Official Site | Click Here |
IB MTS SA Executive Bharti 2023
Attracted candidates can apply online for IB Department MTS SA Executive Vacancy Post up to last date. Online registration for this post is started now. The online application form available from 21st Jan to 10th Feb 2023, Applicants may apply online from official portal. Eligible and Interested candidates may check details about IB Recruitment 2023. If you have query or doubt then you can comment us.
Note: If any applicants have queries or suggestions regarding IB Recruitment 2023 Apply Intelligence Bureau MTS, SA, Executive 1675 Vacancy Online Form then they can comment us.