Vinesh Phogat- Indian Wrestler Biography/Medals Padak भारतीय महिला पहलवान

By | August 7, 2022

Hello Visitors, Today We have Talking About Women Wrestler Champion Vinesh Phogat- Indian Wrestler. Vinesh Phogat is the cousin of Dangal King Geeta and Babita. Vinesh is young and emerging as one of the best wrestlers in India at this point. This year just after winning gold in the Poland Open, Vinesh is aiming towards a medal in the upcoming Tokyo Olympics. You can read complete Biography of Vinesh Phogaat here on this page also.

Latest Update 6th Aug:- बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022:- रेसलिंग विनेश लगातार 3 गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिया है। विनेश फोगाट ने फाइनल मैच में श्रीलंका की एम. केशनी को 4-0 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में भारत का ये 33वां मेडल है।

 

Vinesh Phogat- Indian Wrestler

विनेश फोगट भारत के सबसे प्रतिष्ठित कुश्ती परिवारों में से एक है। इन्होने पहलवान बनने के लिए अपनी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगट के नक्शेकदम पर चलते हुए, उनके ताऊजी महावीर सिंह फोगट ने उन्हें कम उम्र में इस खेल से परिचित कराया। विनेश का जन्म हरियाणा राज्य के चरखी दादरी जिले के बलाली गाँव में 24 अगस्त 1994 में फोगाट परिवार में हुआ। जब विनेश 9 साल की थी तब इन्होने अपने पिताजी को गंवा दिया। विनेश हर विकट परिस्थिति में अपने आपको मजबूत साबित करती है। इनके पीछे इनकी माँ प्रेमलता तथा ताऊजी महावीर सिंह जी फोगाट की हिम्मत है।

पढ़ाई में होशियार विनेश ने जब कुश्ती की तरफ कदम बढ़ाए तो ताऊ महावीर फोगाट ने सिर्फ यही कहा था कि अगर 5 साल मेहनत कर लोगी तो जिंदगी भर सुख पाओगी। नहीं तो जिंदगी भर का अफ़सोस रहेगा। हाल ही के सालों में इंटरनेशनल लेवल पर मिली सफलता इस बात को साबित करती है कि क्यों उन्हें Vinesh Phogat- Golden Girl कहा जाता है।

Vinesh Phogat- Indian Wrestler

गोल्डन गर्ल – विनेश फोगाट की जीवनी देखें

She became the first Indian woman wrestler to win Gold in both Commonwealth and Asian games.

जन्म 24 अगस्त 1994 (26 साल)
जन्म स्थान बलाली चरखी दादरी हरियाणा भारत
हाइट 1.59 मीटर
पति सोमवीर राठी
माता- पिता प्रेमलता फोगाट राजपाल फोगाट
अवार्डस राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड कुश्ती में
गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 कुश्ती में गोल्ड (50 KG.)

विनेश फोगाट की अब तक की उपलब्धियां

  1. गोल्ड: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  2. गोल्डकॉमनवेल्थ गेम्स 2018
  3. गोल्ड: कॉमनवेल्थ गेम्स 2014
  4. गोल्ड: एशियन गेम्स 2018
  5. सिल्वरएशियन चैंपियनशिप 2018
  6. सिल्वरएशियन चैंपियनशिप 2015
  7. सिल्वर: कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2013
  8. ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2018
  9. ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2019
  10. ब्रॉन्ज: विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2019
  11. ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2016
  12. ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2013
  13. ब्रॉन्ज: एशियन गेम्स 2014

Check Performance in Olympics

Vinesh qualified for the Rio 2016 Olympics, but after reaching the quarterfinals, she lost to China’s Sun Yanan due to her knee injury. United World Wrestling said that Vinesh is the 1st Seeds in 53 Kg. Todayo2020 Olympic Games.

UIDAI Latest News- Now No Aadhar, Virtual ID Must be Given

विनेश फोगाट का धमाकेदार प्रदर्शन

विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता कनाडा की सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ विनेश का पहला मुकाबला कठिन था लेकिन उसने महज 36 सेकंड में जीत दर्ज की थी। इसके बाद विनेश का सामना नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा एडेकुरोये से हुआ जिसकी कठिन चुनौती का इस भारतीय पहलवान ने बखूबी सामना किया। महिलाओं के 50 KG वेट कैटेगरी में चार ही पहलवान थे। फॉर्म और फिटनेस के लिए जूझ रही विनेश तोक्यो ओलंपिक में पहले दौर से बाहर हो गई थी।

One thought on “Vinesh Phogat- Indian Wrestler Biography/Medals Padak भारतीय महिला पहलवान

  1. Rajesh

    विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतेगी टोकियो ओलंपिक 2021 में।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *