Govt Schemes

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म 2022 Apply Online, राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम

Hello Visitors Now you can check Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Online Form 2022, Rajasthan free Coaching Scheme Registration & Online Form. We have given below the complete details-

Latest Update 28th July:- अनुप्रति कोचिंग: 15 हजार सीटें, 12 हजार आवेदन, तिथि बढ़ाई अब 15 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के पहले चरण में 10 हजार सीटों पर 1 लाख आवेदन आये थे। लेकिन इसबार सीटें 15 हजार करने के बावजूद एक माह में 12 हजार आवेदन ही आये है। अब सामाजिक न्याय विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी है। निदेशक व संयुक्त सचिव हरिमोहन मीणा का कहना है- आवेदन कम आने के कारण चिन्हित कर रहे है। बता दें कि इस योजना में स्टूडेंट्स को यूपीएससी, आरपीएससी से लेकर एसआई, रीट, नीट, जेईई, सीए-सीएस व अन्य परीक्षाओं की तैयारी नामी कोचिंग सस्थानों से करने का मौका मिलता है। इसकी फीस सरकार देती है। 

अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 दिन में 5 हजार आवेदन

प्रदेश के 15 हजार छात्र-छात्राओं को फ्री में कोचिंग कराने के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 दिन में करीब 5 हजार आवेदन आए है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म 15 August तक लिए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजना में नीट, जेईई समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी में लगे छात्र एडमिशन ले सकेंगे। इस बार 10% सीटों की वेटिंग लिस्ट जारी होगी। पिछली बार 1,03,086 आवेदन आये थे। योजना में पिछले साल से 48 कोचिंग सस्थान जुड़े हुए है। 

अनुप्रति कोचिंग योजना: 15,000 सीटों के लिए आवेदन 4 जुलाई से शुरू , 10% सीटों की वेटिंग लिस्ट निकलेगी

प्रदेश में 15 हजार छात्र-छात्राओं को फ्री में कोचिंग कराने के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है। यह योजना पिछले साल सरकार ने 10 हजार सीटों के साथ शुरू की थी। अब 5 हजार सीटें बढ़ाई गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इस योजना में अब नीट, जेईई से लेकर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्र भी एडमिशन ले सकेंगे। इस बार 10% सीटों की वेटिंग लिस्ट भी जारी होगी। पिछली बार 1,03,086 छात्रों के आवेदन आए थे।

Check CM Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म 2022

राजस्‍थान सरकार ने साल 2005 में अनुप्रति योजना की शुरुआत की थी। राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Online Form 2022 गरीबी रेखा से नीचे के सभी छात्रों के लिए शुरू की गई है। सरकार इस मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की सहायता से इन छात्रों को सभी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि को उत्तीर्ण करने की तैयारी में हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा सहायता मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन पात्रता मानदंड के अनुसार कक्षा 10वीं/12वीं के अंकों की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। वर्ष 2012 में इस योजना में व्‍यापक परिवर्तन किए गए हैं।

किन परीक्षाओ में मिलेगा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ मिलेगा

इस Mukhyamantri Anuparati Coaching Yojana के तहत, कोई भी विद्यार्थी इस योजना का लाग केवल एक वर्ष के लिए उठा सकता/ सकती है। सरकार द्वारा यह भी निर्धारित किया गया है कि किस परीक्षा के लिए यह योजना लागू होगी।

  • UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा
  • RPSC RAS परीक्षा
  • RSMSSB परीक्षा
  • सब इंस्पेक्टर परीक्षा
  • वर्तमान पे मैट्रिक्स लेवल 10 परीक्षा और ऊपर की अन्य परीक्षाएं
  • रीट परीक्षा
  • RSSB पटवारी और कनिष्ठ सहायक परीक्षा
  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
  • इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा
  • CLAT परीक्षा

पीएम किसान योजना 2022 अगली किश्त कब आएगी देखें

Rajasthan घर-घर औषधि योजना जानकारी

खाटू श्याम जी दर्शन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें

एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनायें -यहाँ देखें

मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना 2022

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना Rajasthan

@sje.rajasthan.gov.in Anuprati Coaching Yojana Registration 2022 Details

योजना का नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
राज्य राजस्थान
योजना की तारीख Last Date 15th Aug 2022
लाभार्थी राज्य के गरीब विधार्थी
उद्देश्य प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना
परीक्षा आरपीएससी/यूपीएससी, आरईईटी, पटवारी, एसआई, आरएसएमएसएसबी, कांस्टेबल, एनईईटी/जेईई, क्लैट आदि।
शुल्क मुफ्त
चयन प्रक्रिया मेरिट सूची
पंजीकरण ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिये परिवार की अधिकतम आय 2 लाख या कम होनी चाहिए. इससे अधिक होने पर लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • इस योजना में पंजीकरण के लिए अन्य प्रदेश के लोग मान्य नहीं होंगे। यह केवल राजस्थान के नागरिकों के लिए है।
  • अगर आप पहले से किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत है तो आपको इस योजना की पात्रता नहीं मिलेगी।
  • इस योजना की पात्रता लेने के लिए लाभार्थी निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अन्यथा आप योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • परीक्षा का परिणाम आने के बाद 3 महीने के अंदर लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि के लिए अपना नाम दर्ज करना होगा। तीन माह के बाद इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के लिए लाभार्थी को 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है।

Rajasthan Free Coaching Scheme Objectives

Scheduled Castes / Scheduled Tribes / Special Backward Classes / Other Backward Classes and BPL of General Category of Rajasthan State. Talented candidates from families are given various competitive exams like Indian Civil Services, Sajasthan Civil Services, IITs, IIMs, CPMTs, NITs. And to encourage by providing financial assistance for the preparation of selection in state engineering and medical etc.

Required Documents for Online Form- आवेदन के साथ संलग्‍न किये जाने वाले दस्‍तावेज

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र की सक्षम अधिकारी द्वारा सत्‍यापित प्रति
  2. जाति प्रमाण पत्र की सक्षम अधिकारी द्वारा सत्‍यापित प्रति
  3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  4. परीक्षा प्रतियोगी की उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  5. प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  6. आय का घोषणा पत्र
  7. शपथ पत्र

How to Apply Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Online Form 2022

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जो भी इच्छुक लाभार्थी हैं, आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाएं-

  • सब पहले आवेदक को Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब SSO ID लॉग इन क्रेडेंशियल के माध्यम से योजना के लिए आवेदन करें।
  • वेबसाइट पर आपको सीएम फ्री कोचिंग स्कीम फॉर्म का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपको जिस भी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की आवश्यकता होगी आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • पहले आपको आई ए एस, आर ए एस के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा जिसमें से आप आई ए एस और आर ए एस का आवेदन पत्र का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसी के साथ आईआईटी और आईआईएम के लिए भी आवेदन पत्र के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी जाएगी उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ लगा कर उसे जमा करें।
  • इसके बाद आप जैसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं, उसे आप शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के 3 महीने की अवधि में अपने  एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर पास के गृह जिले के विभागीय जिलाधिकारी को अपना फॉर्म दे सकते हैं।

Apply CM Anuparati Coaching Scheme Online Form

Note:- If any candidates have Query or suggestion regarding Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan then they can put their Valuable thoughts in the below comment box.

yaduveer

Recent Posts

Rajasthan Teacher Transfer Online Form 2022, Shala Darpan 3rd Grade Teacher Dates

Rajasthan Teacher Transfer Online Form 2022 Shala Darpan 3rd Grade Teacher Dates has been released… Read More

10 hours ago

Anuprati coaching Yojana Merit List 2022 Check Free Coaching Scheme Selected Candidates List

Anuprati coaching Yojana Merit List 2022 Check Free Coaching Scheme Selected Candidates List through the… Read More

10 hours ago

Kerala Plus One 1st Allotment Result 2022 hscap.kerala.gov.in First Allotment List Check

Kerala Plus One 1st Allotment Result 2022 hscap.kerala.gov.in First Allotment List Check through the below… Read More

10 hours ago

REET Level 1 Cut off Marks 2022 reetbser2022.in General/ OBC/ SC/ ST Marks TSP/ Non TSP

REET Level 1 Cut off Marks 2022 Check General/ OBC/ SC/ ST/ EWS/ Widow/ TSP/… Read More

10 hours ago

hscap.kerala.gov.in +1 Trial Allotment Result 2022, Kerala Plus One Allotment List Check

hscap.kerala.gov.in +1 Trial Allotment Result 2022, Kerala Plus One Allotment List Check through the below… Read More

11 hours ago

DEI Entrance Exam Result 2022 dei.ac.in UG/PG Cut off Marks Merit List Download

DEI Entrance Exam Result 2022 dei.ac.in UG/PG Cut off Marks Merit List Download through the… Read More

19 hours ago