Govt Schemes

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022-23 Online Form गार्गी पुरस्कार योजना

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022-23: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ‘Gargi Puraskar Yojana 2022-23’ की घोषणा की है, जो बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के बारे में बता दें, यह योजना सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। वैसे तो राजस्थान सरकार ने लड़कियों के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की है, ‘गार्गी पुरस्कार’ भी उनमे से एक है। जैसा कि आप जान गए हैं ये योजना विशेषकर लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की है।

Latest Update 21st Jan:- गार्गी अवार्ड: अब 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगी छात्राएं

बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। वंचित छात्राएं अब 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। फाउंडेशन के उप सचिव तेजपाल मूंड ने बताया कि राज्य की 2.52 लाख बेटियों को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाना है। इसके लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित थी, लेकिन निर्धारित तिथि तक केवल 50% छात्रों ने आवेदन किया था। इसलिए वंचित छात्रों को एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से इस साल 251965 बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाना है। अभी तक गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त के योग्य 63086 बालिकाओं में से 25486 ने, दूसरी किश्त के योग्य 80566 में से 11749 बालिकाओं ने और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के योग्य 108317 में से 50314 बालिकाओं ने आवेदन किया है। अब तक कुल 87549 बालिकाए आवेदन कर चुकी है।

इस बार 10वीं में 63000, 12वीं में 1.07 लाख छात्र छात्राएं

कक्षा पात्र बजट (रुपए में)
10वीं 63 हजार 37.80 करोड़
12वीं 1.07 लाख 53.50 करोड़

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022-23

पहले लड़कियों की शिक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था, पर जब से गार्गी पुरस्कार योजना राज्य में शुरू हुई है, तब से लोग अपनी बेटियों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं गार्गी पुरस्कार के बारे में पूरी जानकारी। सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2022-23 के तहत बड़ी संख्या में छात्राएं लाभ ले चुकी हैं। अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांवों की लड़कियां भी इसका लाभ ले रही हैं। इसी के साथ लड़कियों में पढ़ने की रूचि भी बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार अभी तक ढाई लाख छात्राएं इस योजना का फायदा उठा चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि प्रदेश की सरकार इसके लिए स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कराती है, ताकि अधिकतम छात्राओं को इस योजना के बारे में पता चले। आपको भी बता दें, इस योजना को लेकर दो भाग बनाए गए हैं।

  1. पहले भाग में परीक्षा में 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक पाने वाली छात्राओं को माध्यमिक स्तर (दसवीं कक्षा) पर 3000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे।
  2. दूसरे भाग में परीक्षा में 75 अंक पाने वाली छात्राओं को उच्च माध्यमिक स्तर (12वीं कक्षा) पर 5000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे।

Gargi Puraskar Rajasthan 2023 Online Registration ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गार्गी पुरस्कार का लाभ लेने के लिए पहले छात्राओं से आवेदन मांगे जाते है, जिसे आप ऑनलाइन / ऑफलाइन कैसे भी कर सकते है| इस पुरस्कार में राज्य सरकार द्वारा 5000/- रूपये की राशि प्रदान की जाती है। जिन छात्राओं के कक्षा 10th और 12th में 75% अंक या इससे अधिक अंक आये है वे छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण के बालिका शिक्षा के टैब से ऑनलाइन भर सकते है। पुरस्कार राशि का लाभ लेने के लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि कोई छात्रा दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं लेती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म 2023 अप्लाई ऑनलाइन

पीएम किसान योजना 2023 अगली किश्त कब आएगी देखें

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान फॉर्म

Rajasthan घर-घर औषधि योजना जानकारी

खाटू श्याम जी दर्शन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें

एसएसओ आईडी ऑनलाइन कैसे बनायें -यहाँ देखें

@rajshaladarpan.nic.in Gargi Puruskar Yojana Dates 2022-23 Check Details

विभाग राजस्थान शिक्षा विभाग
पुरस्कार गार्गी पुरस्कार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन /ऑफलाइन
पात्रता कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी में 75% अंक आवश्यक
राशि 10वीं पास छात्रों को 3000 रुपये , 12वीं पास छात्रों को 5000 रुपये
आवेदन तिथि Start from Nov 1st week 2022
वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/

Gargi Puraskar Yojana गार्गी पुरस्कार योजना के लिए पात्रता

  • छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा की Class 12 तक पढाई की होनी चाहिए।
  • कक्षा 10 व 12 मे 75 % या उससे उपर अंक होने चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों  उठा सकती है।

Check Required Documents for Online Form योजना के लिए दस्तावेज़

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • पैन कार्ड

योजना के लाभ

  • इस योजना के शुरू होने पर खास बात ये है कि हर साल ‘गार्गी पुरस्कार’ लेने वाली छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
  • इससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  • योजना मे छात्रा द्वारा Class 11th मे प्रवेश लेने पर 3000 रु तक दिए जाते है तथा Class 12th के बाद 5000 रु तक दिए जाते है।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि छात्राओं को चेक के माध्यम से दी जाएगी|

How to Apply Rajasthan Gargi Puruskar Yojana 2022-23 Online Form

Applicants can check the below given steps before apply online application form. These steps are helpful for filling the form also-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी गार्गी पुरस्कार के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://rajsanskrit।nic।in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप होम पेज पर पहुँच जाओगे जहाँ आप ‘राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना’ के लिए आवेदन पत्र (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Form)’ दिखाई देगा। यही से आप इस फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
  • इसी के साथ आपसे मांगी गई सभी जरुरी जानकारी को उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर दें। इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर इसे जमा कर दें। फॉर्म भरने के बाद आप इसकी एक प्रतिलिपि आप अपने पास जरूर रखें।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निर्धारित फॉर्म, सबंधित अंकतालिका और बैंक पासबुक की प्रति लगाकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जमा करवानी है। Gargi Pruaskar Yojana की राशि इस वर्ष सीधे बालिकाओ के बैंक खाते में ‘बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर’ द्वारा जमा की जाएगी।

Apply Online Gargi Puruskar Yojana Rajasthan 2022-23

Check Online Application 2022-23 Status

Note:- यदि किसी भी छात्रा को Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Online Form 2022-23 Registration कराते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वो हमे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख भेजे। धन्यवाद !

yaduveer

Recent Posts

SSC MTS Recruitment 2023 Notification Apply 11409 MTS & Havaldar Vacancy Online Form

SSC MTS Recruitment 2023 - Staff Selection Commission has released official Notification for recruitment of… Read More

32 mins ago

OPSC Medical Officer Recruitment 2023 Apply 3481 MO Vacancy Online Form

OPSC Medical Officer Recruitment 2023 Apply 3481 MO Vacancy Online Form through the official website.… Read More

19 hours ago

Rajasthan BSTC Counselling 2022 Process, panjiyakpredeled.in 1st/2nd Round College Allotment Results राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

panjiyakpredeled.in BSTC 2022 Counselling Process:- The Rajasthan Preliminary Education Department, Bikaner organized Rajasthan BSTC Counselling… Read More

1 day ago

NTA UGC NET 2023 Online Form Registration Process Eligibility Dates Check

NTA UGC NET 2023 Online Form Registration Process Eligibility Dates Check - The university grant… Read More

1 day ago

PSPCL Recruitment 2023, Apply 439 Apprentice Vacancy Online Form @pspcl.in

PSPCL Recruitment 2023, Apply 439 Apprentice Vacancy Online Form: Punjab State Power Corporation Limited invited… Read More

2 days ago

AP Grama Sachivalayam VAA Syllabus 2023 Village Agriculture Assistant Exam Pattern Download

APGS Village Agriculture Assistant Syllabus: The Grama Sachivalayam, Andhra Pradesh ready to release Agriculture Assistant… Read More

2 days ago